कोडरमा: बेंदी पंचायत के बोंगादाग स्थित खेल मैदान मे समर्पण, भारतीय जन उत्थान परिषद एवं आरएमआई की ओर आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन में छातारा एवं बोंगादाग के लड़के और लड़कियों का फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे पहले लड़कियों का मैच बोंगादाग और छातारा के बीच खेला गया। जिसमे छातारा की टीम ने 1-0 से गोल कर जीत टुर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। छातारा की अनीता कुमारी के द्वारा अपनी टीम के लिए गोल किया। वहीं दूसरा फुटबाॅल मैच लड़कों के बीच खेला गया। जिसमें बोंगादाग ने 1-0 से गोल कर जीत हासिल किया। बोंगादाग के पवन कुमार के द्वारा गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाया। प्रतियोगिता में बतौर रेफरी अजय कुमार ने योगदान दिया।
मौके पर छातारा के समाजसेवी फाल्गुन भुईयां ने कहा कि लड़कियों मे खेल को लेकर बहुत उत्साह होता है। इस तरह का मैच लड़कियों के बीच एक नई जोश का संचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है बस इस तरह के अवसरों की जरूरत है।
इस दौरान बोंगादाग के शिक्षक राजेंद्र सिंह और कमलेश कुमार ओझा ने कहा कि आज इस गांव मे दो तीन सालों के बाद फुटबाॅल मैच का आयोजन हुआ है और बच्चों के साथ-साथ हमें भी खुशी हो रही है।
वहीं खेल कार्यक्रम के समापन पर परियोजना उत्प्रेरक आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यदि उन्हें अवसर मिले तो वह चूल्हा चौका से निकलकर अपना भविष्य और तकदीर खुद अपने हाथों से गढ़ सकती हैं।
मौके पर बोंगादाग से आंगनबाड़ी सेविका राधा देवी, उप मुखिया सबिता कुमारी, जेएसएलपीएस की सक्रिय कार्यकर्ता स्वाति ओझा, वार्ड सदस्य दामोदर कुमार सिंह, समर्पण के कार्यकर्ता राजेश कुमार, नीलेश यादव, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार, राजेश भुईयां, जितेन्द्र अगेरी सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।
