Three-day summer karate camp ends in SayalThree-day summer karate camp ends in Sayal

रामगढ़: शोतोकान कराटे-डू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हिलव्यू स्टेडियम सयाल में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन कराटे शिविर का समापन गुरुवार को हुआ।

शिविर में बड़कागांव, सयाल, सेंट्रल सौन्दा, पतरातु से 30 कराटेकारों ने अपनी विवेक-बुद्धि, शारीरिक क्षमता तथा चतुराई का कौशल दिखाकर विभिन्न प्रतियोगिता में सभी ने अपनी योग्यता के आधार पर गोल्ड मेडल हासिल किया।

शिविर का शुभारंभ नेशनल जज और सयाल क्षेत्र के मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान प्रदीप हंसदा (ब्लैक बेल्ट 6th डान) ने किया। एसकेएफआई के मुख्य प्रशिक्षक सह मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा और टेक्निकल डायरेक्टर क्योशि नरेन्द्र सिन्हा के मार्गदर्शन पर शिविर को आयोजित किया गया।

मौके पर नेशनल जज और सयाल क्षेत्र के मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान प्रदीप हंसदा (ब्लैक बेल्ट 6th डान) ने कहा कि शरीर से स्वस्थ और मानसिक रूप से तंदरुस्ती के लिए कराटे और योग बेहद जरूरी है।

कराटे शिविर के पहले दिन में कराटे का बुनियादी ज्ञान और फिजिकल पावर सभी बच्चों को खेल के माध्यम से बताया गया। दुसरे दिन अपने दिमाग को किसी भी सिचुएशन में जल्द डिसीजन मेकिंग पावर खेल के द्वारा और खुद के बचाव के लिए नए दांव बताए गये। तीसरे दिन अपने शरीर और दिमाग को एकाग्रता और अनुशासित कर अपने दिनाचार्य के किसी भी कामों में फोकस करना और इस नए जमाने के लाइफ स्टाइल में स्ट्रेस (चिन्ता) से बचने के उपाय बताए गए।

वहीं समापन में हेल्थ इज वेल्थ का सोलोगन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता शिहान प्रदीप हंसदा और सयाल के 16 ब्लैक बेल्ट सदस्यों के कड़ी निगरानी में लिया गया।बड़कागांव डोजो से मेडल हासिल करने वालों में ब्राउन बेल्ट से अंजली कुमारी, कृतिका पटेल और रिया कुमारी, ग्रीन बेल्ट से शिखा कुमारी और सुरभि कुमारी, येलो बेल्ट से राधिका पटेल, व्हाइट बेल्ट से आंजो कुमारी ने अपना परचम लहराया। सभी कराटेकार को शिहान प्रदीप हंसदा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक सेंसेई जोगेन्द्र गंझू (ब्लैक बेल्ट 3rd डान), सेंसेई मार्सेल टुडू (ब्लैक बेल्ट 3rd डान), सेंसेई सुनील हेम्ब्रोम (ब्लैक बेल्ट 3rd डान), सेंपाई राजु किस्कू (ब्लैक बेल्ट 2nd डान), सेंपाई विजय सोरेन (ब्लैक बेल्ट 2nd डान), सेंपाई नंदु साव (ब्लैक बेल्ट 1st डान), सेंपाई दीपक कुमार (ब्लैक बेल्ट 1st डान), सेंपाई कृष्णा हेम्ब्रोम (ब्लैक बेल्ट 1st डान), सेंपाई जितेन्द्र हंसदा (ब्लैक बेल्ट 1st डान), सेंपाई शम्भू लोहरा (ब्लैक बेल्ट 1st डान), सेंपाई कुलेश्वर कुमार (ब्लैक बेल्ट 1st डान), सेंपाई लीला कुमारी (ब्लैक बेल्ट 1st डान) सहित कई लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सेंसेई मार्सेल टुडू ने किया।

By Admin

error: Content is protected !!