धनबाद: पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार धनबाद जिले के गोविन्दपुर प्रखंड सभागार में नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में बोरियो, गोविंदपुर पूर्वी, बड़ा नावाटांड़, गोड़तोपा, बगसुमा, करमाटांड़, रतनपुर, पाथुरिया पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल थे।
इस दौरान वार्ड सदस्यों को पंचायत के विकास में भूमिका एवं उत्तरदायित्व, स्थाई समिति, कार्यकारिणी बैठक, ग्राम सभा सहित कई विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर पंचायती राज प्रशिक्षक मिथलेश राणा एवं सुनील ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशिक्षण में वार्ड सदस्यों को गांव के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यों में दक्षता लाती है। प्रशिक्षण में सिखायीं गई बातों का अपने कार्य क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उतारें एवं गांव के विकास में अहम भूमिका निभाएं। प्रशिक्षकों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से वार्ड सदस्यों को उनके कर्तव्य एवं वार्ड के विकास में उनकी भूमिका संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ संतोष कुमार, जनसेवा परिषद हजारीबाग के सीएसओ सह पंचायती राज प्रशिक्षक मिथलेश राणा, सुनील ठाकुर, मो. इजाज, ममता देवी, मो. नौशाद आलम, टुम्पा दास, लता देवी, बहादुर महतो सहित कई लोग मौजूद थे।