उप विकास आयुक्त ने जिला और प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशस्ति-पत्र 

रामगढ़: टाउन हॉल में आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो सहित अन्य के द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

प्रशिक्षण के आखिरी दिन सभी को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान एक राष्ट्रीय मिशन है। जिसके तहत गांव स्तर पर जनजातीय समुदाय के आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना है तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जो भी बातें आप सभी को बताई उन सभी को आप प्रखंड व ग्राम स्तर पर लागू करते हुए इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभिसरण के माध्यम से जनजातीय समुदायों के लिए के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे आवास, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका एवं शासन प्रणाली की कमियों को दूर करते हुए सेवा प्रणाली में तेजी लाना एवं शासन प्रणाली को दुरुस्त करना है।

कार्यशाला के दौरान सीएसओ सनमत नईमुद्दीन अंसारी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण के तहत 3 दिनों में बताई गई बातों का रीकैप किया गया, साथ ही उनके द्वारा विलेज एक्शन प्लान एवं विलेज विजन के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, परियोजना अर्थशास्त्री सुनीता कुमारी, एपीओ इसमिता तिर्की, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, एस्टिमेटर निखिल रंजन कुमार, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर बटेश्वर पासवान एवं सीएसओ सनमत से नईमुद्दीन अंसारी द्वारा प्रखंड स्तरीय 35 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आखिरी दिन सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर को उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के आखिरी दिन सभी ने आदि कर्म योगी अभियान के तहत शपथ भी ली।

बताया जाता है कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत रामगढ़ जिले में आदिवासी बहुल 92 गावों यथा पतरातू प्रखंड 63, गोला प्रखंड 15, मांडू प्रखंड 10, रामगढ़ प्रखंड 3 चितरपुर प्रखंड 1 का चयन किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतिकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आधार कार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रावास तथा क्लासरूम का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर्स का निर्माण वन अधिकार पट्टा से आच्छादित व्यक्तियों को कृषि पशुपालन मत्स्य पालन से जोड़ने सहित 25 से अधिक योजनाओं का सैचुरेशन मोड में विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित किया जाना है।

प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों एवं सीएसओ के द्वारा उपस्थित सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं कर्मियों को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने हेतु किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई, जो अगले चरण में प्रखंड स्तर पर गांव स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देंगे।

 

By Admin

error: Content is protected !!