Three-day workshop concludesThree-day workshop concludes

खूंटी: विश्व युवा केन्द्र नई दिल्ली, मंथन युवा संस्थान रांची एवं लाइव फाउंडेशन द्वारा तोरपा रोड स्थित शैलेश्वरी भवन में चल रहे सशक्त पंचायत खुशहाल समुदाय तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीटीआई के पूर्व प्रिंसिपल सह विश्वा संस्थान के निर्देशक अजीत सिंह उपस्थित थे।
मौके पर विश्वा संस्थान रांची के निदेशक अजीत सिंह ने कहा कि सशक्त पंचायत के लिए लोगों को जागरूक होने तथा ग्राम सभा को मजबूत करने के साथ ग्राम सभा की सभी स्थायी समिति को सशक्त होने की आवश्यकता है। ग्राम सभा सशक्त तो निश्चित ग्राम पंचायत सशक्त होगी, तभी खुशहाल समुदाय की परिकल्पना हो सकती है।
विश्व युवा केन्द्र नई दिल्ली के अजीत राय ने कहा कि ग्राम सभा के लोग जागरूक एवं मजबूत होंगे तभी सभी जरूरतमंदो को सरकार द्वारा लाभकारी योजना का लाभ मिल सकता है। मास्टर ट्रेनर पंचायती राज विभाग के अनिल भगत ने सामाजिक एवं आर्थिक विकास की योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर प्रकाश राणा ने त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत व्यवस्था, जन वितरण प्रणाली एवं शिकायत निवारण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विश्व युवा केंद्र नई दिल्ली के अजीत राय ने मुख्य अतिथि विश्वा संस्थान रांची के निदेशक अजीत सिंह, मास्टर ट्रेनर अनिल भगत एवं प्रकाश राणा को मेमोंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यशाला मे मुख्य रूप से मुखिया सोमारी लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य बसन्त धान, सुनील हेम्ब्रोम, वार्ड सदस्य लेवनी हेम्ब्रोम, महिला स्वयं सहायता समूह की सरिता देवी, रीना देवी, चम्पा देवी, जानकी देवी, बसंत, जोरोंग सहित कई पंचायत जनप्रतिनिधि, ग्राम सभा सदस्य, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन शैलेश्वरी देवी के द्वारा किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!