रामगढ़: जिला खनन विभाग ने जांच अभियान के क्रम में गुरुवार को पतरातू में अवैध रूप से बालू लदे तीन हाइवा जब्त किया। जांच में वाहनों पर खनिज परिवहन से संबंधित कागजात नहीं पाए गए। जिसपर तीनों वाहनों को पतरातू थाना के सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

मिली जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को पतरातू थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में पतरातु रेलवे फाटक के पास सौंदा की ओर से आते हुये बालू लदे हाइवा की जांच की गई। जिसमें हाइवा (JH02AX 9661) पर 783.75 घन फीट बालू, हाइवा (JH02AY 7452) पर 783.75 घन फीट बालू और हाइवा (JH13F 4486) पर 836 घन फीट बालू लदा पाया गया। जबकि बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया।

जिसपर खान निरीक्षक ने तीनों हाईवा वाहनों को बालू समेत जब्त करते हुए पतरातू थाना में वाहन मालिक, चालक और संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।

By Admin

error: Content is protected !!