खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल साहु (20 वर्ष) पिता स्व कृष्णा साहु, लुकस होरो उर्फ लुका (27 वर्ष) पिता चरकु होरो, बालेश्वर साहु उर्फ बुधु साहु (42 वर्ष) पिता स्व बिशरु साहु शामिल है। तीनों कथकुंवारी बरटोली, थाना लापुंग जिला रांची के रहनेवाले हैं।
आरोपियों के पास से पुलिस ने होंडा मोटरसाइकिल JH23B 5816), लूटा हुआ टीवीएस मोटरसाइकिल, दो की-पैड मोबाईल फोन, तीन एन्डरॉयड मोबाईल फोन, तीन प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का पर्चा, पीएलएफआई संगठन के विस्तार संबंधित प्रेस विज्ञप्ती की छायाप्रति बरामद किया है।
मामले में पुलिस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक खूंटी को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य स्थानीय दुकानदारों से रंगदारी के रुप में लेवी वसूली करने के लिए जरियागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले हैं। उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविन्दपुर रोड स्थित कैंची मोड के पास संघन एंटी क्राईम वाहन चेकिंग शुरू किया गया। इस क्रम में एक मोटरसाईकिल में सवार पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को पकड़ा गया।
तीनों अपराधकर्मियों के निशानदेही पर कर्रा-तोरपा रोड से लूटे गये ब्लू रंग के टीवीएस मोटरसाईकिल भी जब्त की गई।इस संबंध में जरियागढ़ थाना कांड संंख्या 24/24, दिनांक – 06.06.2024,धारा-414/385/387/467/468/34भादवि, 17 सीएलए एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जाता है गिरफ्तार लुकस होरो और राहुल साहू का अपराधिक इतिहास रहा है।
छापामारी दल में एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक, तोरपा अंचल अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी जरियागढ़। आदित्य कुमार, थाना प्रभारी तोरपा प्रभात रंजन पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी सदलबल शामिल थे।