खूंटी: पुलिस ने जरियागढ़ा थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल और संगठन का पर्चा बरामद किया है। पकड़े गए उग्रवादियों में गेन्द्र बारला उर्फ लादेन (28 वर्ष) पिता- स्व. बेकारी बारला, निवासी बकसपुर स्टेशन टोली, जिला खूंटी, असीम तोपनो (20 वर्ष) पिता इस्माईल तोपनो, निवासी रामतोलया महुआ टोली,जिला गुमला और अजीत तोपनो उर्फ डुडा (26 वर्ष) पिता सुशील तोपनो, निवासी रामतोलया महुआ टोली, जिला-गुमला शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई उग्रवादी जरियागढ़ थाना के बकसपुर झंड़ा टोंगरी जंगल में किसी योजना के तहत इकट्ठे हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक छापमारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम जंगल में छापामारी की। इस क्रम में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में जरियागढ़ थाना कांड संख्या -19/25, दिनांक-04.07.25, धारा-111/61(2)/3(5) BNS-2023 एवं 25 (1-B)a/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर  उग्रवादियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!