धनबाद: रेल मंडल में शनिवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ-साथ कोडरमा-पहाड़पुर रेलखंड में भी सघन टिकट चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 623 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान 3,24,885 रूपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई।
अभियान के दौरान रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के साथ ही विभिन्न मेल औरएक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। धनबाद मंडल द्वारा निरंतर टिकट जांच किया जा रहा है। यात्रियों को उचित टिकट के साथ प्लेटफार्म में प्रवेश करने और जिस श्रेणी का टिकट है उसी श्रेणी में यात्रा करने की लगातार अपील भी की जा रही है।