रामगढ़: मिल्लत इस्लामिया मरकज बरकाकाना एरिया और इदारा-ए-शरिया, रामगढ़ अंसराबाद दुर्गी की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें इलाके के अंजुमन के पदाधिकारियों ने शिरकत किया। बैठक में इलाके के मस्जिदों और ईदगाहों में पढ़ी जाने वाली ईद उल फितर की नमाज का वक्त मुकर्रर किया गया।
पीरी मस्जिद में सुबह 9:00 बजे, बरकाकाना ईदगाह 8:00 बजे, दुर्गी ईदगाह 8:00 बजे, घुटूवा मस्जिद 8:15 बजे, हेहल मस्जिद 8:00 बजे, केल्हुवा पतरा ईदगाह 8:30 बजे, अमवा टांड़ मस्जिद 7:45 बजे, चैनगड्डा ईदगाह 7:45 बजे, मसमोहना मस्जिद में 7:30 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी।
बैठक में मौलाना मुर्शीद आलम, मौलाना कमरुद्दीन, हाजी मो खलील, हाजी अब्दुल रसीद, हाजी ताहिर हुसैन, डॉ. शाहनवाज खान, नसीम अख्तर, मो रुस्तम, वाली मोहम्मद, मुबारक अंसारी, अफरोज आलम, मो अफरोज, साजिद अंसारी, अमजद अंसारी, आजाद अंसारी, गुलाम रब्बानी, मोसाइब अंसारी उपस्थित थे।