रांंची: झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन और फुजिफिल्म्स द्वारा रांची के रिंग रोड स्थित फोकस रिज़ॉर्ट में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में फुजिफिल्म के इंडिया हेड रंजीत नायर, पूर्वी भारत के हेड राकेश सोनी और टेकनिकल एक्सपर्ट देबेश पटनायक उपस्थित थे।
अवसर पर फुजिफिल्म के इंडिया हेड रंजीत नायर ने कहा कि समय समय पर नये नये तकनीकों की जानकारी फोटोग्राफरों और विडियोग्राफरों तक पहुंचाने के लिए फुजिफिल्म, इस तरह के वर्कशॉप करते रहती है।
वहीं टेकनिकल एक्सपर्ट देबेश पटनायक ने एसोसिएशन के फोटोग्राफरों को फुजिफिल्म कलर साइंस और AI टेक्नोलॉजी से युक्त कैमरों एवं अनेक कैमरा लेंसों की खासियत को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नयी टेक्नोलॉजी के कैमरों का उपयोग कर फोटोग्राफी का स्तर बढ़ेगा।
मौके पर झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोराई ने कहा कि फुजिफिल्म हमेशा फोटोग्राफरों का तकनीकी और सामाजिक रूप से सहयोग करती रहती है।
इस दौरान संस्था के सचिव सुशांत प्रसाद ने कहा कि फुजिफिल्म ने समय समय पर नई तकनीकों की जानकारी देने का आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, निखिल गुप्ता, कौशिक कुमार, बबलू वर्मा, सुमंत सिंह, गौरव भाटिया, विजय कुमार सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।