रामगढ़: सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के सयाल डी परियोजना में  पेलोडर में आग लगाने की घटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित उग्रवादी टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के निर्देश पर कांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए कांड में संलिप्त टीपीसी के सक्रिय सदस्य समरित गंझू उर्फ मलिंगा को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, चार जिंदा का कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किया है। कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

TPC organization set fire to payloader in Sayal Colliery

इस संबंध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। बताया कि भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल नाला पार में टीपीसी संगठन के सक्रिय सदस्य के ससुराल में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसपर पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक  टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।  गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सयाल नाला पार से टीपीसी संगठन के सदस्य समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ महु (28 वर्ष), पिता रथवा गंझू ग्राम-कोयलंग, थाना-बड़कागांव जिला-हजारीबाग को दो लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा गया है।

पूछताछ के क्रम में समरित गंझू ने पुलिस को बताया गया कि टीपीसी के एरिया कमाडर दिवाकर गंझू के आदेश पर उसका भतीजा बोटल उर्फ विशाल और दो अज्ञात उग्रवादी मेरे पास आये। एरिया कंमाडर दिवाकर गंझू के द्वारा उपलब्ध कराये  दोनों अवैध पिस्टल और कारतूस से  चारों उग्रवादियों ने बीते 20 मई को सयाल डी परियोजना के 10 नंबर माइंस में पेलोडर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया और दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग भी की। घटना के बाद समरित गंझू ने हथियार और बचे कारतूस को अपने पास छिपाकर रखा था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर पिपरवार और पतरातू थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पतरातु अंचल योगेंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, पुअनि भुरकुंडा ओपी अविनाश कुमार सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!