रामगढ़: जिला खनन विभाग ने मंगलवार को पतरातू थाना अंतर्गत पतरातू डैम के पास से अवैध रूप से स्टोन चिप्स (गिट्टी) लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक रामगढ़ के नेतृत्व में पतरातू डैम के पास औचक जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में एक स्टोन चिप्स लदे ट्रैक्टर (JH02AD8812) को रोका गया। जिसपर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। जांच के क्रम में स्टोन चिप्स परिवहन से संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया। जिसपर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। जिसे पतरातू पुलिस के सुपुर्द करते हुए खान निरीक्षक द्वारा ट्रैक्टर मालिक, अज्ञात चालक और अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
