धनबाद: सड़क जाम की समस्या के मद्देनजर बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह ने ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें ट्रैफिक डीएसपी ने समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया। बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने शहर में जाम की समस्या पर गहराई से विचार करते हुए व्यस्ततम इलाके बैंकमोड़, गया पुल, पुराना बाजार, पूजा टॉकीज चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हीरापुर, बिग बाजर, स्टेशन रोड, मेमको मोड़, प्रभातम मॉल के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान काटने, सडक किनारे खड़े वाहनों को जब्त करने, ऑटो औ टोटो चालकों की मनमानी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर ऑनलाइम चालान का जुर्माना राशि नहीं जमा किए जाने पर वाहनों को जब्त कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।
जिला में होने वाली सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रैफिक डीएसपी महोदय ने सडक हादसों को कम करने की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कार में ब्लैक फिल्म या काला शीशा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा फैंसी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलंसर, पोलूशन, इन्शुरेन्स समेत अन्य के सम्बन्ध के जाँच अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर व आरामदायक बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक ने आमजनों से भी सहयोग की अपील करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को कहा।