गुमला: बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत शुक्रवार को गुमला प्रखंड सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा सहित प्रखंड परियोजना पदाधिकारी बेबी कुमारी, कई पंचायतों के मुखिया, रोजगार सेवक और जेएसएलपीएस कर्मी शामिल रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदान संस्था के टीम कोर्डिनेटर मेराज और उनके सहयोगियों ने मुखिया और रोजगार सेवकों को आम बागवानी के संबंध में ले आउट, गड्ढे की खुदाई, पौधरोपण और रखरखाव की जानकारी दी। बताया गया कि गुमला आम बागवानी के दृष्टिकोण से देशभर में पहला स्थान रखता है।
अभी गुमला जिला के 12,599 किसानों ने लगभग 10 हजार एकड़ पर बागवानी कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में तीन हजार एकड़ का अतिरिक्त लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में प्रदान संस्था के स्वरूप, रूचि, सूर्योदय, कीर्ति सहित अन्य मौजूद रहे।