पतरातू में रूकेगी बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
धनबाद: रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल में संचालित ट्रेनों के नये ठहराव की घोषणा की गई है। अगस्त के पहले सप्ताह में इन ट्रेनों का नये निर्धारित स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा।
• 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव आगामी 03 अगस्त से भंडारीदह स्टेशन पर होगा। गाड़ी का आगमन 15.36 बजे और प्रस्थान 15.38 बजे होगा। 11448 हावड़ा – जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव 02 अगस्त से भंडारीदह स्टेशन पर होगा। आगमन 18.56 बजे और प्रस्थान 18.58 बजे होगा।
• 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का आगामी 03 अगस्त से छिपादोहर स्टेशन पर ठहराव होगा। आगमन 10.32 बजे और प्रस्थान 10.34 बजे होगा। 11448 हावड़ा – जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का छिपादोहर में 02 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 23.26 बजे और प्रस्थान 23.28 बजे होगा।
•11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ओबरा डैम में ठहराव 03 अगस्त से शुरू हो जाएगा। आगमन 06.00 बजे और प्रस्थान 06.02 बजे होगा। जबकि 11448 हावड़ा – जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ओबरा डैम पर आगमन 04.31 बजे और प्रस्थान 04.33 बजे होगा।
• 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का बरवाडीह में 04 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 18.46 बजे और प्रस्थान 18.48 बजे होगा। वहीं 12874 आनंद विहार- हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का 06 अगस्त से बरवाडीह में ठहराव होगा। आगमन 13.09 बजे और प्रस्थान 13.11 बजे होगा। 06.08.25 से
• 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का बरवाडीह में ठहराव 04 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 22.27 बजे और प्रस्थान 22.29 बजे होगा। वहीं 13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस बरवाडीह में 07 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 03.16 बजे और प्रस्थान 03.18 बजे होगा।
• 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का ओबरा डैम में ठहराव 05 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 03.05 बजे और प्रस्थान 03.07 होगा। वहीं 13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस का ओबरा डैम में 06 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 22.38 बजे और प्रस्थान 22.40 होगा।
•13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का गुरपा में 02 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 19.29 से और प्रस्थान 19.31 बजे होगा। वहीं 13152 जम्मूतवी – कोलकाता एक्सप्रेस का 04 अगस्त से गुरपा में ठहराव होगा। आगमन 07.16 बजे और प्रस्थान 07.18 होगा।
• 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का गझंडी में 02 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 19.08 बजे और प्रस्थान 19.10 होगा। जबकि 13152 जम्मूतवी – कोलकाता एक्सप्रेस का गझंडी में ठहराव 04 अगस्त से होगा। आगमन 07.37 बजे और प्रस्थान 07.39 होगा।
• 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का फुलवारटांड़ में ठहराव 02 अगस्त से होगा। आगमन 06.17 बजे और प्रस्थान 06.19 होगा। वहीं 13304 रांची- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का फुलवारटांड़ में ठहराव 02 अगस्त से होगा। आगमन 20.28 बजे और प्रस्थान 20.30 होगा।
•13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस केचकी में ठहराव 02 अगस्त से होगा आगमन 21.46 बजे और प्रस्थान 21.48 होगा। जबकि 13348 पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का केचकी में ठहराव 03 अगस्त से होगा। आगमन 04.23 बजे और प्रस्थान 04.25 होगा।
• 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का 03 अगस्त से ठहराव मेरालग्राम में होगा। आगमन 00.16 बजे और प्रस्थान 00.18 होगा। वहीं 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस का मेरालग्राम में 03 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 02.06 बजे और प्रस्थान 02.08 होगा।
• 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का ओबरा डैम में ठहराव 02 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 21.05 बजे और प्रस्थान 21.07 होगा। 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस का ओबरा डैम में ठहराव 03 अगस्त से होगा। आगमन 04.56 बजे और 04.58 होगा।
• 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का करैला रोड में 02 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 16.32 बजे और प्रस्थान 16.34 बजे होगा।15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का करैला रोड में 04 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 06.56 बजे और प्रस्थान 06.58 होगा।
• 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का करैला रोड में 03 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 16.32 बजे और प्रस्थान 16.34 बजे होगा।15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस करैला रोड में 03 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 06.56 बजे और प्रस्थान 06.58 होगा।
•15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का कृष्णशिला में ठहराव 03 अगस्त से होगा। आगमन 15.54 बजे और प्रस्थान 15.56 बजे होगा। 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का कृष्णशिला में ठहराव 03 अगस्त से होगा। आगमन 07.14 बजे और प्रस्थान 07.16 होगा।
• 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का मिर्चाधूरी में 03 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 16.41 बजे और प्रस्थान 16.43 बजे होगा। 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का मिर्चाधूरी में 03 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 06.44 बजे और प्रस्थान 06.46 बजे होगा।
•15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ओबरा डैम में ठहराव 03 अगस्त से होगा। आगमन 17.30 बजे और प्रस्थान 17.32 बजे होगा। 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ओबरा डैम में ठहराव 03 अगस्त से होगा। आगमन 06.14 बजे और प्रस्थान 06.16 बजे होगा। श
• 18009 सन्तरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का लातेहार में ठहराव 08 अगस्त से होगा। आगमन 22.00 बजे और प्रस्थान 22.02 बजे होगा। वहीं 18010 अजमेर- सन्तरागाछी एक्सप्रेस का ठहराव लातेहार में 05 अगस्त से होगा। आगमन 03.45 बजे और प्रस्थान 03.47 बजे होगा।
• 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस का फुलवारटाँड़ में ठहराव 02 अगस्त से होगा। आगमन 18.19 बजे और प्रस्थान 18.21 बजे होगा। जबकि 18604 गोड्डा- रांची एक्सप्रेस का फुलवारटाँड़ में 04 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 01.57 बजे और प्रस्थान 01.59 होगा।
• 18523 विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस का पतरातू में 03 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 23.16 बजे और प्रस्थान 23.18 बजे होगा। वहीं 18524 बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का पतरातू में ठहराव 05 अगस्त से होगा। आगमन 00.33 बजे और प्रस्थान 00.35 बजे होगा।
• 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस का बोकारो थर्मल में 07 अगस्त से ठहराव होगा। आगमन 19.02 बजे और प्रस्थान 19.04 बजे होगा। वहीं 19608 मदार- कोलकाता एक्सप्रेस का बोकारो थर्मल में ठहराव 06 अगस्त से होगा। आगमन 07.35 बजे और प्रस्थान 07.37 बजे होगा।