सुरक्षाकर्मियों और होमगार्ड के जवानों को पीटा, बंधक बनाया
रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के रीवर साइड स्थित रिजनल वर्कशॉप में बीती रात लोहा चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। लगभग 35 से 40 संख्या में पहुंचे चोरों ने सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों को जमकर पीटा और बंधक बनाकर तकरीबन 8 लाख रुपये कीमत के ट्रांसफार्मर कॉपर ले गये। पिटाई में होमगार्ड के दो जवानों के सिर में चोट लगी है। मामले को लेकर भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की अपील की गई हैं।

जानकारी के अनुसार बीती रात तकरीबन 02:30 बजे 35 से 40 की संख्या में चोर रिजनल वर्कशॉप पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को गेट न खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान मारपीट नहीं करने बात पर सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोल दिया। अंदर घुसते ही चोरों ने सुरक्षा कर्मियों और होमगार्ड की पिटाई शुरू कर दी। जिसमें होमगार्ड के सुभोजीत मंडल और रमेश चंद्र यादव के सिर में काफी चोट लगी है। इस दौरान चोरों ने एक कमरे में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना दिया।
यहां से चोर स्टोर रूम गये जहां शटर तोड़कर लगभग आठ लाख रुपये मूल्य का ट्रांसफार्मर कॉपर लूट लिया। वापस जाते समय चोरों ने सीसीटीवी तहस-नहस करते हुए डीवीआर साथ ले गये। मामले को लेकर सीसीएल के सुरक्षा विभाग की ओर से भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की अपील की है।