पीवीयूएनएल की फायर ब्रिगेड टीम पहुंची
पेड़ काटकर हटाया, आवागमन प्रभावित
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के नलकारी पुल पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय के निकट गुरुवार को 33000 हाईटेंशन तार में सटने के कारण पेड़ में जबरदस्त आग लग गई। जिससे अफरतफरी मच गई। सूचना देकर बिजली सप्लाई रोका गया। वहीं अगलगी की जानकारी पर पीवीयूएनएल से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि आग तब तक बुझ गई थी, जबकि धुंआ निकल रहा था।
इधर फायर टीम और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ काटकरजेसीबी का उपयोग कर शाम 05:30 बजे पेड़ को हटाया। वहीं पेड़ हटाने के दौरान पुल पर वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। छोटे वाहन पुराने पुल से होकर गुजरते रहे। कुछ देर बाद आवागमन सामान्य हो गया।
बताया गया पेड़ के पास से 33 हजार वोल्टेज का इनकमिंग हाईवोल्टेज तार गुजरा है। जो सब-स्टेशन में जाता है। पुल के समीप पेड़ की डाली तार में सट गई। जिससे हरा-भरा पेड़ धधक उठा।