Tribal students of KKM College met the Deputy CommissionerTribal students of KKM College met the Deputy Commissioner

पारंपरिक प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर उपायुक्त का किया स्वागत

पाकुड़: केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय सभागार में स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल से मुलाकात की।

छात्रों ने पारंपरिक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर उपायुक्त का स्वागत किया। साथ ही कॉलेज की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने छात्रों से कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर और अधिक बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। कहा कि विद्यार्थियों को यहां बेहतर शैक्षणिक माहौल दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी जो भी समस्याएं छात्रों को हो रही है, सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि जिले को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता में है।

By Admin

error: Content is protected !!