पाकुड़: वर्ष 2013 में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार सहित अन्य पांच पुलिस कर्मियों की याद में रविवार को अमरजीत बलिहार पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपायुक्त वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद,पाकुड़ एसडीपीओ अजित कुमार विमल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद अमरजीत बलिहार की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सभा में उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि अमरजीत बलिहार नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। अन्य पुलिस कर्मियों ने भी जान की बाजी लगा दी। इससे हमें सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश व समाज के लिए शहीद हो जाना गर्व की बात है। उनके द्वारा अधूरा छोड़े गए कार्यो को पूरा करने का काम किया जाएगा।
शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित
शहीद पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार सहित उनके अंगरक्षक चंदन कुमार थापा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार हेंब्रम, राजीव कुमार शर्मा, संतोष कुमार मंडल भी शहीद हो गए थे। शहीद परिजनों को प्रत्येक वर्ष पुलिस प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाता है। इस बार भी शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। उपायुक्त वरुण रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर परिजनों को सम्मानित किया।