उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार ने दिवंगत जननायक शिबू सोरेन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्या डॉ.सोनिया तिवारी ने कहा कि ‘गुरुजी’ शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने आदिवासी चेतना को जागृत किया। राज्य के लिए उनका संघर्ष और आदिवासी समाज के उत्थान में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनका जाना एक युग का अंत है।
वहीं विद्यालय के कला शिक्षक हरिहर पाढ़ी ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए गुरुजी के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रेरणास्रोत बताया। अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने ढंग से कविता और भाषण के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट की। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।