स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय : महाप्रबंधक
रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने देश के वीर शहीदों की तस्वीरों पर फूल माला अर्पित किया गया। इसके उपरांत कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी वीर शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। आजादी की लड़ाई में अमर शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय है। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान के बूते आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इसलिए उनके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। आजादी की लड़ाई के शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए सभी ईमानदारी से कार्य करें।
मौके पर मुख्य रूप से उप महाप्रबंधक बिनोद कुमार, एसओ ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, रंजन कुमार प्रधान, के.आर भवन, आजाद कुमार, ऋतिक दास गुप्ता, अशरत खान, रोमित, आशुतोष कुमार, वंदना लाला, शौर्य सिन्हा, श्रेयांस अनिल, देवव्रत गुप्ता, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी. शिवादास, विंध्याचल बेदिया, लखेन्द्र राय, केदार राम सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।