धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मंगल सिंह गोप का आकस्मिक निधन हो गया। वह मूल रूप से चाईबासा (पूर्वी सिंहभूम) के ग्राम तामको के रहने वाले थे। मंगल सिंह गोप पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे । सोमवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ी और अस्पताल जाने के क्रम में उनका निधन हो गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए पुलिस केंद्र लाया गया।

पुलिस लाइन में मृतक एएसआई को विभागीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान ग्रामीण एसपी कपील चौधरी और सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी। मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारी व जवानों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान शोकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, सर्जेन्ट मेजर, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्य के साथ अन्य पदाधिकारी व जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी।

वहीं ग्रामीण एसपी औल सिटी एसपी ने शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात कर धैर्य देते हुए भरोसा दिलाया कि पूरा विभाग दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है और भविष्य में परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

मृतक के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के जरिये उनके मूल निवास चाईबासा भेज दिया गया जहाँ पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!