रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में शनिवार को कारगिल विजय दिवस श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद और एनसीसी सीटीओ उत्पल द्वारा अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें सम्मानपूर्वक एस्कॉर्ट किया।

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं की छात्रा अनुराधा ने कारगिल युद्ध में शहीदों के बलिदान पर एक प्रेरक भाषण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत पांचवींकक्षा के छात्रों ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है। हमें अपने देश के प्रति समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को हमेशा जीवित रखना चाहिए। हमारे छात्रों को शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

 

By Admin

error: Content is protected !!