बोकारो: पेटरवार प्रखंड के बुढ़न गोड़ा में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी सह खरवार भोगता समाज के अगुआ स्व. रामदेव गंझू की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। अवसर पर समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित खरवार भोगता समाज के केंद्रीय सदस्य हीरालाल भोक्ता ने कहा कि झारखंड आंदोलन के साथ उन्होंने समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। समाज के अधिकार को लेकर उनका संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे खरवार-भोगता समाज के प्रेरणास्रोत रहेंगे।
कार्यक्रम में पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष सेवा गंझू, युवा मोर्चा के अध्यक्ष भोला भोगता, कोषाध्यक्ष बैजनाथ गंझू, बिनोद गंझू, सागर भोगता, हराधन भोगता, डेगन गंझू, टूपली देवी, लवली कुमारी, किरण भोगता, शशि गंझू, राजेश भोगता, संजू देवी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।