रामगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सयाल स्थित कोल फील्ड मजदूर यूनियन कार्यालय परिसर में एरिया सचिव अशोक गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। इसके साथ ही एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।
मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रामाकांत दूबे, क्षेत्र कार्यकारी अध्यक्ष सह एरिया वेलफेयर सदस्य संजय यादव, उरीमारी शाखा अध्यक्ष मोहम्मद हसन, उरीमारी शाखा सचिव विनोद साव, उरीमारी कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत रंजन, बिरसा शाखा सचिव सुधीर सिंह, राजीव रंजन, गुलबहार, विक्की करमाली, उमरजान, मो. जरूददीन, गुलाम, फैयाज, समसुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।