Truck carrying 370 cases of illegal foreign liquor caughtTruck carrying 370 cases of illegal foreign liquor caught

• कुल 11, 280 बोतलें जब्त, अनुमानित कीमत 10 लाख

• ओड़िशा से पश्चिम बंगाल जा रहा ट्रक

रामगढ़: पुलिस को अवैध रूप से शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक ट्रक को पकड़ा है। जिसपर विदेशी शराब की 370 पेटियां लदी पाई गई हैं। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये बताई जाती है।

इस संबंध में शुक्रवार को रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रामगढ़ एसपी को एक ट्रक पर अवैध रूप से विदेशी शराब की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर मांडू थाना क्षेत्र के कुज्जू ओपी पुलिस द्वारा एनएच-33 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रक को रोक तलाशी ली गई। ट्रक पर रूई के नीचे छिपाकर रखी गई 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अवैध रूप से शराब की तस्करी के आरोप में ट्रक के ड्राइवर गुरजीत सिंह (48वर्ष), पिता महेंद्र सिंह, निवासी बाथू, थाना हरौली, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि ओडिशा से ट्रक सिलिगुड़ी (प.बंगाल) ले जा रहा था।

पुलिस ने इस संबंध में मांडू थाना में दिनांक 14-07-23 कांड संख्या 155/23 – भादवि की धारा 272/273/420/120 (B)और 47 (A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। शराब असली है या नकली इसकी जांच कराई जाएगी।

विदेशी शराब की कुल 11280 बोतलें जब्त

पुलिस द्वारा जब्त 370 पेटी शराब में IB 750ml – 600 बोतल, IB 375ml – 2880 बोतल, IB 180ml – 7200 बोतल, और RC (रॉयल चैलेंज) 750ml -600 बोतल यानी कुल 11280 बोतलें विदेशी शराब की जब्त हुई हैं।

अभियान में ये रहे शामिल

अभियान में मांडू सर्किल इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, कुज्जू ओपी प्रभारी विनय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक तालेश्वर महतो, आरक्षी अजय कुमार महतो और गृहरक्षक योगेंद्र महतो शामिल थे

By Admin

error: Content is protected !!