रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरुटोला मदरसा के निकट उरगुटू-पिठौरिया रोड पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि महिला का पति बाल-बाल बच गया। घायल महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ओयना गांव निवासी जसीम अंसारी और उनकी पत्नी रूबी खातून बाइक पर पिठौरिया के पीरूटोला मदरसा आए थे। जहां मदरसा में तालीम लेते अपने बेटे से मुलाकात करने के बाद दोनों वापस घर के लिए निकल रहे थे। इस क्रम में एक तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक (JH 01 CR 1875) ने बाइक को चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में रूबी खातून को गंभीर चोट लगी। जबकि जसीम अंसारी बाल-बाल बच गए। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और आनन-फानन में रूबी खातून को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।