भुरकुंडा के रहनेवाले हैं घायल, रिम्स रेफर
रामगढ़: हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी अंतर्गत उरीमारी-बड़कागांव मार्ग पर चोरमोड़ निकट मंगलवार को सिमेंट लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी। जिससे बाइक सवार दो पुरुष और एक महिला घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा मस्जिद कॉलोनी निवासी मो. शमीम (40 वर्ष), उनकी पत्नी नयनतारा (35 वर्ष) और आफताब मंसूरी (30 वर्ष) स्पलेंडर बाइक (JH 02 J 8620) पर बड़कागांव की ओर जा रहे थे। इस क्रम में चोरमोड़ के निकट बड़कागांव से उरीमारी की ओर आते सिमेंट लदे ट्रक (JH 09 AO 4094) ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की सूचना मिलने पर उरीमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं उरीमारी पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।