रामगढ़: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुज्जू ओपी क्षेत्र के मुरपा के निकट एनएच 33 पर ट्रक (UP-78BT-9360) को पकड़ा। तलाशी के क्रम में ट्रक पर 22 बोरे में 491.65 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस संबंध में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांंची से गांजा लदा ट्रक हजारीबाग की ओर जाने वाला है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने मुरपा के निकट नेशनल हाइवे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

इस क्रम में एक ट्रक चालक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया। ट्रक पर प्लास्टिक के कैरेट्स के बीच 22 बोरे में 491.65 किलोग्राम बरामद किया गया। जिसपर ट्रक चालक तुलसी यादव पिता सरदार यादव निवासी लरमी, छतरपुर जिला पलामू निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध मांडू थाना में कांड संख्या 178/24 दिनांक 23.07.2024, धारा- 20 (b)(¡¡) (c)/25/29 NDPS Act 1985 अंतर्गत काण्ड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल सुरेश लिंडा, कुज्जू ओपी प्रभारी दिगम्बर पाण्डेय, पुअनि रौशन कुमार, मनिष कुमार सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!