रांंची: तुपुदाना व्यापार मंच के तत्वाधान में रविवार को सदस्य सम्मेलन सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक मुद्दे पर चर्चा करते हुए स्वादिष्ट व्यजंनों का आनंद उठाया।
अवसर पर पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी विस्तार किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से व्यापार मंच का अध्यक्ष के रूप में प्रदीप जायसवाल, संरक्षक मुकेश नायक, महासचिव राजू नायक, उपाध्यक्ष वकील अंसारी, सचिव ललन प्रजापति, कोषाध्यक्ष मंटू साहू, सकोषाध्यक्ष पवन बर्मन, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश प्रजापति एवं प्रवक्ता विनोद साहू का चयन किया गया।
साथ ही फुटकर व्यापार अध्यक्ष छोटू नायक, सचिव दुर्गा दास रक्षित, मंत्री चंदन सिंह, सह मंत्री राजा नायक सहित कार्यकारी सदस्यो में तपेश्वर सिंह, दिनेश प्रजापति, दिनेश रजवार, संतोष कुमार, अब्दुल औरवरिष्ठ सदस्य के रूप में अरविंद अग्रवाल, सहदेव अग्रवाल, संदीप, बीनू साहू, रविंद्र जायसवाल, मनीष, जितेंद्र भारती, बद्रीनाथ महतो का मनोनयन हुआ।