एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा गोली और बाइक बरामद 

श्रीवास्तव गैंग के इशारे पर फायरिंग की घटना को दिया अंजाम: एसडीपीओ 

रामगढ़: पतरातू रेलवे फाटक के निकट रेल ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर बीते 10 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल सहित तीन जिंदा गोली और एक बाइक बरामद किया गया है।
मामले को लेकर पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने रविवार को जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पतरातू डैम के निकट दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

टीम ने पतरातू डैम के आसपास छापेमारी अभियान शुरू किया। इस क्रम में नीले रंग की पल्सर बाइक (JH01BF-3991) पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे।‌ जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रांची निवासी साहिल सिंह (23 वर्ष) और राहुल शर्मा (28 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने देशी पिस्टल और तीन जिंदा गोली बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में पतरातु थाना कांड संख्या-300/2024, दिनांक-21.12.2024, धारा-25 (1-बी०) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ पतरातू ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दोनों ने पतरातु रेलवे कोसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की साइट पर फायरिंग करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि घटना को जेल में बंद श्रीवास्तव गैंग के अमन श्रीवास्तव और शिव शर्मा के कहने पर किया गया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु पवन कुमार, पतरातू थाना प्रभारी  शिवलाल कुमार गुप्ता, पुअनि शेख अफजल हुसैन,पुअनि प्रदीप कुमार रजक सदलबल शामिल थे

By Admin

error: Content is protected !!