रांची: गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक रिवाल्वर, पांच कारतूस और दो मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में संगठन का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया (28 वर्ष) पिता स्व. अमरूस एक्का, निवासी सिरसी और छोटू नायक (27 वर्ष) पिता ननका नायक निवासी पुटरूंगी (दोनों जिला गुमला) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तांती के जंगल में उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना मिली। जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस क्रम में दोनों उग्रवादियों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार बरामद किए गए। दोनों उग्रवादियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार सदलबल शामिल थे।