रांंची: पुलिस ने चुटिया थाना अंतर्गत सरकारी बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय से दो अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसएसपी रांंची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा भोजनालय में छापेमारी मजद गद्दी और शाहीद आलम को देशी कट्टा और 8एमएम की जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। दो रांंची के हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं। मामले को लेकर चुटिया थाना में कांड संख्या 149/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि अमजद गद्दी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह जैप जवान अंजन विश्वकर्मा की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। अमजद की संलिप्तता जुआ, मटका के अवैध करोबार में बताई जाती है। उसपर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।