गुमला: बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी चौक के निकट एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों के पास से एक देशी रिवाल्वर और सात जिंदा गोली बरामद किया। हथियार जब्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस बीच रात्री 10 बजे के करीब बसिया थाना अंतर्गत कुम्हारी चौक के पास बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। जिसपर वो दोनों वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया।
तलाशी में उनके पास से एक देशी रिवाल्वर साथ में सात जिंदा गोली बरामद किया गया। बसिया थाना कांड सं0-31/24 दिनांक 26.03.2024, धारा- 25 (1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।