रामगढ़: पुलिस ने पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकुल गांव में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि चार अन्य  फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू  निवासी पतरातु बस्ती, दुर्गा मंडप और राजेश साव उर्फ आर्यन,  निवासी स्टेशन रोड, दोनों थाना पतरातु जिला रामगढ़ शामिल हैं। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद किया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीती रात तकरीबन 12:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि सांकुल गांव स्थित आम बगीचा में संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य जुटे हुए हैं। जो किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापामारी दल ने साकुल स्थित आम बगीचा की घेराबन्दी करते हुए छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति भागने लगे जिनमें से दो व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। जबकि चार व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें। तलाशी के क्रम में पुलिस ने उनके पास से हथियार बरामद किया। उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे पांडेय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार की शाम पतरातु ब्लॉक निवासी विशाल राम और राजेश साव के भतीजे आकाश कुमार के बीच वॉलीबॉल खेलने के दौरान लड़ाई-झगड़ा हुआ था। इस संबंध में पतरातु थाना में कांड संख्या 248/25, दिनांक -14.10.2025, धारा-115 (2)/126 (2)/109(1)/351(2)/352/3 (5) बीएनएस दर्ज किया गया है। इधर, आकाश कुमार के साथ हुए लड़ाई-झगड़े को लेकर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त समेत अन्य देर रात में बदले की मंशा से हमला करने की योजना बना रहे थे। 

 पतरातु थाना कांड संख्या-249/2025, दिनांक 15.10.2025, धारा-111 (2) (ii)/111 (4)/61(2) (i) बीएनएस और 25(1-b)a/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु गौरव गोस्वामी, थाना प्रभारी पतरातू शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी मो. अख्तर अली, पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम तिग्गा, शेख अफजल हुसैन सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!