खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर तपकरा थानाक्षेत्र के कमड़ा मोड़ से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि बाइक सवार एक अन्य अपराधी भाग निकला। तलाशी के क्रम में पुलिस ने अपराधियों के पास से एक तीन गोली लोडेड एक देशी पिस्टल बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक खूंटी को गुप्त सूचना मिली की एक बाइक पर तीन अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने कमडा मोड़ की तरफ जा रहे हैं।
सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम ने कमड़ा मोड के पास अभियान चलाया। इस क्रम में ग्लैमर मोटरसाईकिल (JH 01 DU 8557) पर सवार तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने बाइक समेत दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य भाग निकला। पकड़े गए अपराधियों की पहचान सारन बोदरा (32 वर्ष) पिता सामुएल बोदरा निवासी बम्हनी थाना मुरहू जिला खूंटी और इम्तियाज मियां उर्फ ताजो उम्र करीब (31 वर्ष) पिता जहाँगीर मियां निवासी उर्दु मुहल्ला थाना तपकरा जिला खूंटी के रूप में हुई। वहीं अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में फरार व्यक्ति की पहचान अकबर खान पिता तैयब खान पता निवासी बम्हनी थाना मुरहू बताया।
तलाशी के कम में सारन बोदरा के बायें कमर के पीछे तरफ खोसा हुए एक देशी पिस्तौल, तीन गोली सहित मैगजीन लगा हुआ बरामद किया। पुलिस ने देशी पिस्टल, बाइक और मोबाइल जब्त करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। तपकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक तोरपा अंचल अशोक कुमार सिंह सदलबल शामिल रहे