रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में आयोजित दो दिवसीय कलस्टर लेवल खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ। समापन सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद शामिल रहीं।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य मो. मुस्तफा मज़ीद ने विधायक अंबा प्रसाद और बरकाकाना ओपी प्रभारी मो. अख्तर अली को पौधा देकर सम्मानित किया। समारोह में अतिथियों ने बॉक्सिंग, त्वाईकांडो, कुस्ती, वूसु, जूडो, योगा एवं कराटे में पदक जीतने वाली सभी बच्चों एवं बच्चियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ बच्चों के लिए खेल-कूद की गतिविधियां जरूरी होती है। इससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कहा कि वर्तमान समय में अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल-कूद में भी करियर के बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सराहनीय योगदान दिया।