पाकुड़:  भारत रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया जयंती और इंजीनियर्स डे के अवसर पर शुक्रवार को पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में  अभियांत्रिकी एवं विज्ञान पर आधारित दो दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र एवं छात्राओं द्वारा बनाये गए मॉडल एवं प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत उपायुक्त ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मॉडल्स की सराहना कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

अवसर पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का विकास चाहे जिस क्षेत्र का हो एक अभियंता ही साकार करता है।  उपायुक्त ने कहा कि कम्युनिकेशन स्किल पर छात्र एवं छात्राएं ध्यान दें औल आनेवाले समय में पाकुड़ जिला एवं पाकुड़ पॉलिटेक्निक का नाम रौशन करें।

वहीं प्राचार्य डॉ. ऋषिकेश गोस्वामी ने छात्रों से हर कठिन परिस्थितियों में सकारत्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया तथा यह उम्मीद जताई कि संस्थान में पढ़ रहे छात्र सामाजिक कठिनाइयों को देखते हुए अपने हुनर का सही प्रयोग कर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथिगण, सभी अभिभावकगण, सभी व्याख्यातागण, सभी प्रयोगशाला सहायक एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। बताया गया कि कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 17 सितम्बर 2023 को अपराह्न 3 बजे होगा जिसमें सर्वश्रेष्ठ मॉडल और सभी प्रतिभागियो को मेडल्स और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार,  निखिल चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन एवं सभी शिक्षक मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!