रामगढ़: पतरातू प्रखंड के पाली गांव में रविवार को पूस जतरा मेला समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय  मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने विधिवत फीता काटकर किया। अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, जिप सदस्य जयराम बेदिया, पाली पंचायत मुखिया रेखा देवी, उप मुखिया सोनाली देवी, पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल बेदिया शामिल रहे। इससे पूर्व विधायक समेत अन्य अतिथियों के आगमन पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील कुमार बेदिया और संचालन सचिव नंदू सिंह ने किया। अवसर पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि पूस जतरा मेला हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है। मेले से हमें एक दूसरे से मिलने-जुलने और एक साथ आनंद उठाने का अवसर मिलता है। 

मेले के पहले दिन नृत्य-संगीत पर आधारित रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं पाली पंचायत सहित आसपास के क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने मेले का खूब आनंद उठाया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सुनील कुमार बेदिया, सचिव नंदू सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, देव बेदिया, सूरज, अरुण, राजू , बाल गोबिंद, राजेश, सीताराम, कालीचरण , सिकंदर, धीरेंद्र, सुमित राजमुंडा, कृष्णा, धर्मेंद्र, नवीन बेदिया सहित अन्य योगदान दे रहे हैं। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!