रामगढ़: सिविल सर्जन डॉ. महलक्षमी प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। जिसका उदघाटन सिविल सर्जन द्वारा किया गया। ।
बताया जाता है कि जिले के सभी सीएचसी और सदर अस्पताल से चार एएनएम समेत एक जीएनएम को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण का उद्धेश्य सुरक्षित एवं स्वस्थ प्रसव कराना तथा जनोपरांत नवजात शिशु के स्वास्थ्य की देख भाल करना है। जिसका विशेष उद्धेश्य प्रसवोपरांत नवजात शिशु की देख भाल एवं उसकी सुरक्षा करना है।
कार्यक्रम का संचालन विमल केशरी के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण डॉ. आशुतोष त्रिपाठी और डॉ. रश्मी रोमिला सांगा द्वारा दिया जा रहा है।