रामगढ़: नेशनल हाइवे-33 पर चुट्टूपालू घाटी के चेटर मोड़ के निकट शनिवार को आयरन-ओर लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी जानकारी के अनुसार रांंची से आयरन-ओर लदा ट्रेलर (UP 42B T5937) रामगढ़ की ओर आ रहा था। चेटर मोड़ के निकट वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भिजवाया। काफी देर की मशक्कत के बाद क्रेन से वाहन को हटाया गया। जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी।