रामगढ़: जिला के गोला थाना क्षेत्र के बेटुलकला में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं घटना में तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को गोला सीएचसी में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार चोकाद गांव के निकट दो बाईक में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। एक बाइक पर दो और दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे। घटना में बेटुलकला निवासी सन्नी मुंडा और बेटुलखुर्द निवासी अरूण मुंडा की मौत हो गई। जबकि विकास मुंडा, शिवा मुंडा और लक्की मुंडा घायल हो गये।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।