चतरा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाहे गांव के एक मकान में छापेमारी कर 2.1 किलोग्राम अफीम बरामद किया है। वहीं मामले में आरोपी कामेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार चतरा एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी अंतर्गत हाहे गांव में एक खपरैल घर से अफीम का कारोबार चलाया जा रहा है। इसपर छापेमारी दल का गठन कर अभियान चलाया गया।

जिसमें कामेश्वर गंझू के घर से पुलिस ने दो किलो से ज्यादा अफीम और अन्य मादक पदार्थ बरामद किया। बताया जाता है कि खूंटी जिला से अफीम लाकर क्षेत्र में खपाने की तैयारी की जा रही थी।

By Admin

error: Content is protected !!