देशी पिस्टल, 402 कारतूस, मोटरसाइकिल, 7 मोबाईल और पर्चा जब्त

रांंची: खूंटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में नवनियुक्त एरिया कमाण्डर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तुफान (23 वर्ष) और उसका सहयोगी निमुस कंडीर उर्फ मास्टर (27वर्ष) शामिल हैं। दोनों पश्चिमी सिंहभूम जिले के रहनेवाले हैं। उनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 402 कारतूस, एक मोटरसाइकिल, सात मोबाईल और संगठन का पर्चा बरामद किया है।

इस संबंध में खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया किगुप्त सूचना मिली थी कि नवनियुक्त एरिया कमाण्डर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तुफान अपने सहयोगियों के साथ के साथ ठिकेदारों से लेवी का पैसा वसूल करने के उददेश्य से रनिया थाना क्षेत्र के गढ़सिदम के जंगली क्षेत्र में आने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु श्री किस्टोफर केरकेटटा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल ने सूचना के अनुसार स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। उसी कम में एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति गढ़सिदम के जंगली क्षेत्र के पास पहुंचे। इस दौरान छापमारी दल के दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में एक देशी पिस्टल 7.65 एमएम, जिसके मैगजीन में 04 कारतुस लोड और संगठन का पर्चा पाया गया।  इस संबंध में रनिया थाना काण्ड संख्या-21/24, दिनांक-27.06.24, धारा-385/387/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

उग्रवादी निमिस कंडीर के निशानदेही पर हारता जंगल से 5.56 एमएम का कुल 383 पीस कारतुस, 315 का 15 पीस कारतुस एवं कीपैड तथा स्मोर्टफोन मोबाईल 7 पीस बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!