Two professional criminals going from Bihar to Asansol to commit robbery arrested in Dhanbad

हथियार समेत बोलेरो जब्त, तीन अपराधी फरार

धनबाद: एएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह के दो पेशेवर अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 जून को एसएसपी धनबाद को गुप्त सूचना मिली की बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह के कुछ अपराधी बोलेरो BR52D-6450पर निरसा के रास्ते आसनसोल (पश्चिम बंगाल) डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने शाम में रामकनाली स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के निकट वाहन चेकिंग अभियान चला। इस क्रम में उक्त बोलेरो को पकड़ा गया। इस दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि तीन अन्य भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गये अपराधियों की पहचान शिशुपाल कुमार (24 वर्ष) पिता संत पासवान ग्राम रसुल्ला जिला पटना निवासी और टमन कुमार (28 वर्ष) पिता स्व. पंकज कुमार ग्राम माफो जिला-शेखपुरा निवासी के रूप में हुई।

पुलिस ने बोलेरो एक देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा, कारतूस .315 एमएम 13 पीस, कारतूस 7.65 एमएम 10 पीस, 7 मोबाइल बरामद किया है। हथियार समेत बोलेरो जब्त करते हुए पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, थाना प्रभारी चिरकुंडा सुनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी गोबिन्दपुर रविकान्त प्रसाद, थाना प्रभारी निरसा मंजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!