कैश वैन लूट और ज्वेलरी दुकान में लूट का मामला
रामगढ़: जिला पुलिस ने बीते दिनों हुए दो बड़े लूटकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोनों कांडों के अनुसंधान के क्रम में पांच आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है अपराधियों के पास से लूट के कुछ रूपये और गहने बरामद हुए हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 11 अप्रैल को एलआईसी ऑफिस के सामने अपराधियों ने ददन शर्मा नामक युवक की गोली मारकर कैश वैन से 29 लाख रुपए से अधिक लूट लिए थे। वहीं बीते आठ मई को अपराधियों ने शहर के कोहिनूर ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों मामले को लेकर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ रामगढ़ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था। एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने दोनों मामले को लेकर अभियान चलाकर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि दोनों मामले का मास्टरमाइंड विभास पासवान है। यह बिहार के नालंदा का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधी बिहार और झारखंड में हुई लूठ की कई घटनाओं को संलिप्त है।
गिरफ्तार अपराधियों में विभास पासवान पिता मृगेंद्र पासवान नालंदा जिला निवासी, संतोष पांडेय पिता स्व. जयलाल पांडेय हजारीबाग निवासी, महेंद्र चौधरी पिता स्व. श्यामलाल चौधरी हजारीबाग निवासी, कुदूस अंसारी पिता स्व. करामात अंसारी चैनगड्डा रामगढ़ निवासी और इनामुल अ़ंसारी पिता कुदूस अंसारी चैनगड्डा रामगढ़ निवासी शामिल हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल 7.65 एमएम मैगजीन लगा हुआ, एक देशी लोडेड कट्टा, एक धारदार चाकू, दो मोबाईल और 25 हजार रुपये नगद बरामद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक थाना प्रभारी रामगढ़ रोहित कुमार महतो सहित अन्य मौजूद रहे।