रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल सौंदा के एकता क्लब में सोमवार की शाम एक घर में चोरी करते दो चोर स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें कार्रवाई हेतु भुरकुंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं सोमवार की शाम सयाल के अंबाजीत कॉलोनी में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर चोरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल सौंदा के एकता क्लब निवासी विनोद यादव के घर से सभी लोग सोमवार की शाम छठ घाट गए हुए थे। इस दौरान दो चोर घर का ताला तोड़कर प्रवेश कर गए। चोर चोरी करके भाग पाते इससे पहले परिवार के कुछेक सदस्य बाइक पर पहले ही लौट आए। उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ और दरवाजा अंदर से बंद पाया। जिसपर उन्होंने परिजनों को फोन पर जानकारी देते हुए हो-हल्ला शुरू कर दिया। जिससे पास पड़ोस के लोग भी जुट गए। काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद चोरों के दरवाजा खोलते ही लोगों ने उन्हें दबोच लिया। मामले की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों ने दोनों चोरों को कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चोरों की पहचान विजय (45 वर्ष) और भोलू (22 वर्ष) के रूप में हुई है। जिनके पास से बैग और चोरी में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए गए हैं।
वहीं सयाल में सोमवार की शाम चोरों ने अंबाजीत कॉलोनी में सुजीत राम और अर्जुन मल्लाह के घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि सीसीएल कर्मी अर्जुन मल्लाह बीते कुछ दिनों से बाहर गए हुए हैं। जबकि सुजीत राम के घरवाले सोमवार को छठ पूजा के लिए अपने रिश्तेदार के घर टीना साइड गए हुए थे। इस क्रम में चोरों ने दोनों घरों में ताला तोड़कर चोरी कर ली। भुक्तभोगी सुजीत राम की पत्नी ने बताया घर से 20 भर चांदी के गहने, सोने का दो नथिया, पीतल की थाली और लोटा, कांसे का लोटा, कपड़े सहित कई अन्य सामानों की चोरी की गई है। वहीं मामले की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली।
