Two tractors carrying illegal sand seized in Mandu, driver arrestedTwo tractors carrying illegal sand seized in Mandu, driver arrested

मांडू थाना में प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़: जिला खनन विभाग ने मगुरूवार की सुबह तकरीबन 5ः30 बजे मांडू में बलसगरा रोड के पास अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालू को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक, मालिक,अवैध बालू कारोबारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। वही संलिप्त व्यक्तियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

गिद्दी से मांडू लाया जा रहा था अवैध बालू

जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता को सूचना मिली की बालू का अवैध तरीके से खनन कर परिवहन किया जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई को लेकर खान निरीक्षक राहुल कुमार एवं पुलिस बल के साथ गुरूवार की सुबह 5ः30 बजे छापेमारी की गयी। इस दौरान बलसगरा रोड पर बालू ले जाते ट्रैक्टर संख्या JHBD-2730 एवं एक अन्य बिना नंबर की ट्रैक्टर बालू ले जाते पाया गया। ट्रैक्टर चालक सैनाब महतो एव उज्जवल कुमार से बालू संबंधित जानकारी ली गयी तो बताया गया कि बालू का उठाव गिददी, हजारीबाग से किया गया है। बालू को मांडू निवासी राजू सिंह के पास मांडू ले जाया जा रहा है। चालक से कागजात की मांग की गयी तो चालक के द्वारा कोई भी बालू उठाव एवं परिवहन के कागजात नहीं दिखाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर समेत बालू को जप्त करते हुए मांडू थाना को सुपूर्द कर दिया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक सैनाब महतो, उज्जवल सिंह एवं बालू कारोबारी राजू सिंह समेत सभी संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाई: डीएमओ

जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन, भंडारण या परिवहन करने वालों को चिहिंत करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Admin

error: Content is protected !!