| फर्जी कृषि अधिकारी बन करते थे ठगी |
गिरिडीह: कृषि यंत्रों की खरीदारी पर बड़ी सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर किसानों से से ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिनमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों से खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर भोले-भाले किसानों को लूटा। पूछताछ में उन्होंने 100 से अधिक किसानों से ठगी का खुलासा किया है।
शिकायतकर्ता बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह निवासी अमृत कुमार वर्मा ने 19 जनवरी को नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि मोबाइल नंबर 8434676794 से कॉल कर कृषि मशीन दिलाने के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये ऐंठ लिए गए थे। इसके आधार पर गिरिडीह नगर थाना में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर पुलिस डीएसपी नीरज कुमार सिंह (मुख्यालय-01) के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने डुमरी थाना क्षेत्र के खुदीसार में छापा मारकर धर्मेन्द्र वर्मा (29 वर्ष) पिता: जमुना महतो और सुनिल वर्मा (36 वर्ष) पिता: स्व. कपीलदेव महतो को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रिश्तेदारों, ग्राम पंचायत सचिवालयों और प्राथमिक विद्यालयों के बोर्डों से किसानों के नाम और मोबाइल नंबर इकट्ठा करते थे। फिर खुद को कृषि पदाधिकारी बताकर सिंचाई पंप व अन्य यंत्रों की सब्सिडी का लालच देकर पैसे वसूलते थे। पुलिस अब ठगी की कुल राशि, अन्य पीड़ितों और नेटवर्क के सदस्यों की तलाश में जुटी है।
छापामारी टीम में थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार (नगर थाना), ऐनुल हक खां, प्रमोद प्रसाद, प्रवीण कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
